रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (जेसीसीजे) के पूर्व नेता और किसान नेता योगेश तिवारी ने आज रायपुर के रावणभाठा मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी में शामिल हो गए।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (जेसीसीजे) के पूर्व नेता और किसान नेता योगेश तिवारी ने आज रायपुर के रावणभाठा मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। योगेश तिवारी के साथ ही बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी भाजपा में प्रवेश किया। बेमेतरा विधानसभा सीट से योगेश तिवारी की दावेदारी मानी जा रही है।
किसान नेता योगेश तिवारी ने मंच से स्वीकार किया कि एक पार्टी की विचारधारा से जुड़े होने के कारण बीजेपी या भाजपा नेताओं का अपमान हुआ है। उन्होंने अपनी इस नादानी और सभी भूल-चूक के लिए मंच से सबको नमन कर मांगी माफी। योगेश तिवारी ने कहा कि आज पीएम मोदी ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। मैं 8 साल से राजनीति कर रहा हूं। मुझे लगा कि मैं गलत विचारधारा में हूं, इसलिए विचारधारा बदले के लिए सोचा। मैं बेमेतरा में राजनीति कर रहा हूं, लेकिन वहां पर राज्य सरकार कुछ काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आज के युग में अगर कोई अच्छा प्रधानमंत्री है तो वे नरेंद्र मोदी हैं। मैं गलत विचारधारा वाली पार्टी से जुड़ गया था। गलत विचारधारा वाली पार्टी से जुड़ने के कारण मैंने कभी बीजेपी नेताओं को ठेस पहुंचाया है तो मुझे माफ कर दीजिए। गलत विचारधारा से जुड़ने के कारण नादानी में मुझसे गलती हुई है। आरोप लगाते हुए कहा कि आज बेमेतरा को बर्बाद करने की साजिश की जा रही है, जो प्लांट लगाएगा उसे सरकार सब्सिडी दे रही है। पूर्व सीएम रमन सिंह चाउर वाले बाबा हैं। भूपेश है तो भरोसा नहीं बल्कि धोखा है। प्रदेश में चारा घोटाला से बड़ा दारू घोटाला हुआ है। मंच से अब नहीं सहिबो, बदल के रहिबो का नारा भी लगाया।