रायपुर। वर्ष 2025-30 के लिए होने वाले चुनाव की तिथियां घोषित हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव एक ही चरण में 11 फरवरी को एवं पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में किये जाने की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने कर दी है।
प्रदेश के 10 नगर निगम,49 नगर पालिका एवं 114 नगर पंचायतों में फरवरी माह के 11तारीख को चुनाव की घोषणा कर द गई है।नगर निगमों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित कर दिये जायेंगे। नामांकन भरने की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू कर दिये जायेंगे एवं 28 जनवरी तक नामांकन भरा जायेंगे । प्रत्याशियों के नाम का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को प्रकाशित कर दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे। 17,20 और 23 फरवरी को होंगे