बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का 87 की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मनोज कुमार अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे. इसलिए लोग उन्हें भारत कुमार भी कहते थे. उन्होंने ‘क्रांति’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘उपकार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी कई फिल्में बनाई और देशभक्ति के साथ-साथ समाज की कमियों और समाधान को अपनी फिल्मों में दिखाते थे
कुणाल गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अभिनेता मनोज कुमार 2 से 3 सप्ताह से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार-शुक्रवार की रात 3:30 बजे अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली
मनोज बाजपेयी ने भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पर दिवंगत एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मनोज कुमार साहब के निधन से हिंदी सिनेमा के एक स्तंभ को विदाई मिली है. उनकी कला ने भारत की भावना को अद्वितीय तरीके से व्यक्त किया. उनके परिवार और अनगिनत फैंस के प्रति गहरी संवेदना.”
मनोज बाजपेयी ने भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पर दिवंगत एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मनोज कुमार साहब के निधन से हिंदी सिनेमा के एक स्तंभ को विदाई मिली है. उनकी कला ने भारत की भावना को अद्वितीय तरीके से व्यक्त किया. उनके परिवार और अनगिनत फैंस के प्रति गहरी संवेदना.”