जैसे को तैसा कहावत तो आपने सुनी ही होगी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यही कहावत घटित हो गई है और अंजाम दिया है कनाडा ने. ट्रंप के ऑटो टैरिफ के बाद कनाडा ने अमेरिकी कारों पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है. मतलब अमेरिका में बनी जो भी कार कनाडा में बिकेगी, उस पर 25 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लागू होगा. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्ने ने कहा कि यह कदम अमेरिका के “अनुचित” टैरिफ का जवाब है और इससे मिलने वाली आय कनाडा के ऑटो वर्कर्स और इंडस्ट्री को सपोर्ट करने में खर्च की जाएगी. कनाडा के इस फैसले से ट्रंप के करीबी एलन मस्क को टेस्ला बेचने में भी परेशानी हो सकती है.
कनाडा के पीएण ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी शेयर की. उन्होंने लिखा कि अगर अमेरिकी कारें कनाडा-अमेरिका-मैक्सिको समझौते (CUSMA) के नियमों का पालन नहीं करती हैं, तो उन पर 25% टैरिफ लगेगा. साथ ही, अगर कारों में कनाडा या मैक्सिको के अलावा किसी और देश के पुर्जे लगे हैं, तो उन पर भी यह शुल्क लागू होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका के विपरीत, कनाडा ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ नहीं लगाएगा, क्योंकि दोनों देशों की सप्लाई चेन एक-दूसरे पर निर्भर है.
कार्ने ने कहा, “आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था कल से बिल्कुल अलग है. हमें मजबूती से जवाब देना होगा और कनाडा के लोगों और बिजनेस की रक्षा करनी होगी.” उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा G7 देशों में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रयास करता रहेगा.
अमेरिका ने कनाडा पर लगाया था टैरिफ
इससे पहले, 4 मार्च को अमेरिका ने कनाडा के सामानों पर 25 फीसदी और एनर्जी व पोटाश (एक प्रकार की खाद) पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाया था. 12 मार्च को स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर भी 25 फीसदी शुल्क लगा दिया गया. अब 3 अप्रैल से कनाडा की कार इंडस्ट्री को निशाना बनाते हुए 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है, जिससे देश के 5 लाख से ज्यादा काम करने वाले लोग प्रभावित होंगे. अमेरिका तो आने वाले मई महीने में कुछ कार पार्ट्स पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है.