कांग्रेस आगे किस राह पर चलेगी, इसका फार्मूला राहुल गांधी ने तय कर दिया है. पूरे देश के 862 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में राहुल गांधी ने बता दिया कि कांग्रेस का फ्यूचर प्लान क्या है. बैठक के बाद जो एजेंडा सामने आया, उससे लग रहा है कि कांग्रेस भी अब बीजेपी की राह पर चलने की तैयारी कर रही है. सबकुछ बदलने का प्लान है.
कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने तीन दिनों तक पूरे देश के 862 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक ली. इसमें 60 अध्यक्षों ने अपनी बात रखी. हमने तय किया है कि बूथ मैनेजमेंट पर ध्यान देंगे. वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर ध्यान देंगे. सोशल मीडिया कैंपेन पर ध्यान देंगे और फंड जुटाने की रणनीति भी बनाएंगे. बूथ मैनेजमेंट पर फोकस करने की बात कही गई है. यही बीजेपी अपनी जीत का मंत्र मानती है. खरगे ने जिला अध्यक्षों से कहा, हमें चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने की जरूरत है. वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ को रोकने के लिए सभी प्रयास करने होंगे.
8-9 अप्रैल को बड़ी बैठक
वेणुगोपाल ने बताया कि इस तरह के संवाद अब हमेशा हुआ करेंगे, ताकि जमीन के नेताओं से सीधी बात की जा सके. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सेशन अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को होना है. 8 अप्रैल को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक्टेंडेड मीटिंग होगी. इसमें कुल 169 मेंबर हिस्सा लेंगे. 9 अप्रैल को एआईसीसी सेशन होगा, जिसमें 1725 एआईसीसी मेंबर पूरे देश से आएंगे.