Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने यहां बिछाया था मौत का जाल, IED ब्लास्ट में एक...

नक्सलियों ने यहां बिछाया था मौत का जाल, IED ब्लास्ट में एक ग्रामीण ने तोड़ा दम, दूसरे की हालत गंभीर

2

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए एक बड़ा जाल बुना था. ये साजिश सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने रची थी. शुक्रवार को इस साजिश का शिकार दो ग्रामीण बन गए. आईईडी के जोरदार धमाके में एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं, एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है. ये घटना जड्डा और मरकुड गांव के बीच पगडंडी रास्ते पर घटी है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल दोनों ग्रामीण कानागांव के निवासी हैं. फूलझाडू के झाड़ी लेने जंगल में गए थे ग्रामीण

IED ब्लास्ट में आदिवासी महिला की हुई थी मौत
बीजापुर जिले में 30 मार्च रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए उन्नत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में धमाका हुआ था. इसकी चपटे में एक 40 वर्षीय आदिवासी महिला आ गई थी, जिसकी मौत हो गई थी. ये धमाका उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के बोट्टामरका हिल्स पर हुआ था, जहां पीड़ित महिला महुआ का फल इकट्ठा करने गई थी.उन्होंने बताया कि उसूर गांव के सोढ़ीपारा निवासी सुशीला सोढ़ी का पैर गलती से आईईडी पर पड़ गया, जिससे उसमें धमाका हो गया.

बीजापुर में भी हुआ था IED Blast
बता दें, बीते मार्च 23 तारीख बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट हुआ था. इस घटना में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहन का निशाना बनाया था. इस धमाके में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. हालांकि, नक्सल प्रभावित जिले में ऐसी कई घटनाएं सामने आती रही हैं. इन घटनाओं के बाद स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here