प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव का नाम लिए बगैर कहा कि इनके चेहरे को जनता अच्छी तरह जानती है ।
कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल पहली बार खुलकर बोले। उन्होंने कुंदन परिसर में कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए एक बार फिर लाठीचार्ज की घटना का जिक्र किया। अमर अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने बहुत ज्यादा तो नहीं मारा है। थोड़ी बहुत ही लाठी मारी है। घटना के बाद हजारों लोगों ने मुझे फोन किया। लोगों ने कहा कि ये इसी लायक हैं। कम पड़ी है और पिटाई होनी थी।
कुंदन परिसर में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजन किया गया। इसमें पूर्व प्रदेश भाजपाध्यक्ष धरमलाल कौशिक,डिप्टी स्पीकर बद्रीधर दीवान,सांसद लखन लाल साहू,अजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी सहित दिग्गज भाजपाई मौजूद थे।
दिग्गजों के अलावा मंत्री अमर ने भी कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमारे पास हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हैं। उनके पास गिनती के कार्यकर्ता हैं। कितने होंगे 100 से ज्यादा नहीं हैं। हजारों कार्यकर्ता भी इस तरह के काम कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ शांत राज्य है। इसमें बिलासपुर की गिनती तो प्रदेश में शांत शहर के रूप में होती है। शहर की संस्कृति कभी भी ऐसी नहीं रही है। हम इस तरह की घटना को अंजाम देना नहीं चाहते।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव का नाम लिए बगैर कहा कि इनके चेहरे को जनता अच्छी तरह जानती है। कांग्रेस का वर्तमान में शहर का जो नेतृत्व है उसे देखकर जनता डरी और सहमी हुई है। यह कहने की जरूरत हमें नहीं है। जनता खुद बताती है कि इनकी छवि क्या है।
मंत्री से सपाट शब्दों में कहा कि हजारों लोगों ने मुझे फोन किया और कहा कि ये इसी के लायक हैं। इनको तो कम पड़ी है। उनका इतना कहना था कि कार्यकर्ताओं ने समर्थन में जमकर तालियां बजाई ।
माफियागीरी कर रहे,गरीबों की जमीन लूट रहे हैं
मंत्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि ये नेतागीरी की आड़ में गरीबों की जमीन लूट रहे हैैं । माफियागीरी कर रहे हैं। मेरी खुली चुनौती है इनको खूब पोस्टर लगवाएं,वीडियो वायरल करें । जो करना है वो करें । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए कोई जगह नहीं है। मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता का जिक्र करते हुए कहा कि सुबह सतीश घबराया हुए आया और बताने लगा कि सरकंडा में पोस्टरवार चल रहा है। मैंने कहा घबराने की जरूरत नहीं है।
लंगटा का क्या फंगटा
कार्यकर्ताओं के तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मंत्री की जुबान फिसली तो बस फिसलती चली गई । उन्होंने कहा कि एक कहावत है लंगटा का क्या फंगटा । उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। हमारे पास तो बहुत कुछ है। इनका उद्देश्य हर हाल में सत्ता प्राप्ति का है। हमारा उद्देश्य शांतिप्रिय बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में विकास का आयाम गढ़ना है।
बाबा को विरोध करने दी शुभकामनाएं
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने एक अखबार में बयान दिया है कि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह और मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यक्रमों का विरोध करेंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं वे विरोध की राजनीतिक करते रहें और हम सरकार चलाते रहें ।