कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच भिलाई-दुर्ग, दिसम्बर माह के उत्तरार्ध में अपने कान्यकुब्ज ब्राह्मणों के बच्चों के वैवाहिक संबंधों की तलाश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष पारिवारिक परिचय का स्नेह सम्मेलन आयोजित करता है।
इस अवसर पर चेतना पत्रिका के माध्यम से विवाह योग्य युवक एवं युवतियों की जानकारी साझा की जाती है।
मंच के सम्मानित सदस्यों से विनम्र निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों की वैवाहिक जानकारी नीचे दिए गए प्रारूप में एक रंगीन फोटो सहित भरकर व्हाट्सएप नंबर 6264937799 पर अथवा मानव आश्रम सेक्टर-1 के कार्यालय में दिनांक 30 नवंबर 2023 तक जमा करें।
(“वैवाहिक विवरण पत्रिका में नि:शुल्क छापा जाएगा।”)
ज्ञात हो कि इस वर्ष दिनांक 24 दिसंबर 2023 को मानव आश्रम सेक्टर-1 के प्रांगण में सुबह 10:30 बजे से इसका आयोजन किया जाएगा।
वैवाहिक जानकारी साझा करने का प्रारूप :-
श्री गणेशाय नमः
कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच भिलाई-दुर्ग
(वैवाहिक विवरण कृपया इस व्हाट्सएप नंबर 6264937799* पर युवक/युवती की फोटो सहित नीचे दी गई तालिका के अनुसार भरकर भेजें अथवा मानव आश्रम सेक्टर-1 कार्यालय में जमा करें)
1-प्रदेश:
2-वैवाहिक स्थिति: अविवाहित/(विधुर/विधवा)/तलाकशुदा
3-गोत्र :
4-नाम :
5-लिंग : M/F
6-जन्म तिथि :
7-जन्म समय :
8-जन्म स्थान :
9-राशि :
10-नक्षत्र-चरण :
11-नाड़ी – ब्लड ग्रुप:
12-ऊँचाई :
13-रंग :
14-मांगलिक दोष :
15-शिक्षा अंतिम :
16-जाॅब/व्यवसाय:
17-पैकेज/आय :
18-पिताजी का नाम :
19-व्यवसाय :
20-माताजी का नाम :
21-व्यवसाय :
22-वर्तमान पता :
23-सम्पर्क नं. :
24-प्रेषक का नाम एवं वर/वधू से सम्बंध
25-व्हाट्सएप नम्बर
(वैवाहिक विवरण भेजने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2023 है)