Home Chattisgarh भिलाई ब्रेकिंग : सनसनीखेज वारदात: युवक की हत्या कर शव को जलाया,...

भिलाई ब्रेकिंग : सनसनीखेज वारदात: युवक की हत्या कर शव को जलाया, पहचान छिपाने की कोशिश , जांच में जुटी पुलिस.

30
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चरोदा के दादर रोड पर एक अज्ञात युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका शव जला दिया गया। इस निर्मम अपराध से इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने युवक की पहचान छिपाने के मकसद से वारदात को अंजाम देने के बाद उसके शव को आग के हवाले कर दिया। शव का चेहरा पूरी तरह जल चुका है, जिससे मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एडिशनल एसपी, सीएसपी तथा थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं।
पुलिस टीम ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है। अपराधियों का सुराग लगाने के लिए तमाम साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह और मृतक की पहचान के लिए जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here