रायपुर। बहुत चर्चित छत्तीसगढ़ की पूर्व कांग्रेस सरकार में हुए 2000 करोड़ रूपये के घोटाले में ईडी व्दारा पूर्व केबिनेट आबकारी मंत्री कवासी लखमा को रिमांड मांगी और लेकर पूछताछ की जा रही है। वे 15 जनवरी को 7 घण्टे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था और तब से रायपुर के सेन्ट्रल जेल में बंद हैं । लखमा से शराब घोटाले में संलिप्त अन्य अधिकारियों और नेताओं के विषय में पूछताछ की जा रही है। आज ईडी व्दारा लिए गये रिमांड की मियाद खत्म हो गई थी और उन्हें ईडी के स्पेशल कोर्ट में विडियो कांफ्रेंसिंग व्दारा पेश किया गया जिसमें ईडी व्दारा मांगे गये उनके रिमांड को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। वहीं लखमा व्दारा लगाये गये जमानत के आवेदन भी खारिज हो गई है। शराब घोटाले में कवासी लखमा के पुत्र हरीश लखमा से भी ईडी ने पूछताछ कर चुकी है जिसमें अनेक नाम सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।