अहमदाबाद। नगर निगम अहमदाबाद ने सबसे बड़े अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की है।
नगर निगम व्दारा दो दिनों से चलाये जा रहे इस अवैध कब्जों के हटाने की कार्यवाही में लगभग 10 हजार घरों पर बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया गया। इसके पूर्व 29 अप्रैल को भी बुलडोजर चला थे।
इस अवैध कब्जों को हटाने में 3000 पुलिस बलों के साथ 50 से अधिक बुलडोजर और सैकड़ों कर्मी लगे रहे।
अवैध बांग्लादेशियों ने चंदौला तालाब
अहमदाबाद को चारों दिशा से कब्जे में लेकर अवैध निर्माण कर निवास करने लगे थे। आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सुरक्षा के मद्देनजर देश के सभी जिलों और प्रदेशों में अवैध रूप से घुसपैठ कर भारत में रह रहे बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों पर सुरक्षा एजेंसियों व्दारा कठौर कार्यवाही की जा रही है।