छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है. दुर्ग, भिलाई, रायपुर, धमतरी और महासमुंद में ACB और EOW की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. दुर्ग में तीन ठिकानों पर जबकि भिलाई में करीब छह ठिकानों पर यह कार्रवाई जारी है. सुबह चार बजे से ACB और EOW की टीमें इस कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं.
जानकारी के अनुसार, एक टीम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित आम्रपाली सोसाइटी में अशोक अग्रवाल के घर पर मौजूद है. अशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं और उन पर आरोप है कि उन्होंने लखमा के साथ मिलकर शराब घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसके अलावा, स्टील व्यापारी विनय अग्रवाल के घर पर भी रेड जारी है. जांच एजेंसियों की टीमें इन स्थानों पर दस्तावेजों और अन्य सबूतों की जांच कर रही हैं. यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर जांच एजेंसियां सक्रिय हुई हैं. ACB और EOW की टीमें इस मामले में जांच कर रही हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं.
महासमुंद में भी छापा
आबकारी घोटाला मामले को लेकर महासमुंद जिले के सांकरा और बसना में भी ईओडब्लू ने छापेमारी की है. सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के यहां ईओडब्लू का छापा पड़ा है. दोनो जगहों पर 20 सदस्यीय टीम रिकार्ड खंगालने में जुटी है.
धमतरी में भी रेड
धमतरी में भी ईओडब्ल्यू की टीम ने रेड मारी है. ईओडब्ल्यू की टीम सिहावा चौक स्थित है सौरभ अग्रवाल की लोहे की दुकान और निवास में दबिश दी है. बता दें कि सौरभ अग्रवाल दुर्ग जिले के स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल के दामाद हैं, जो धमतरी में रहते हैं. इनके यहां सुबह दो वाहनों में तकरीबन आधा दर्जन अधिकारियों ने दी दबिश है.