Home देश पहलगाम अटैक के बाद नई टेंशन, आतंकियों की चाल देख सब हैरान,...

पहलगाम अटैक के बाद नई टेंशन, आतंकियों की चाल देख सब हैरान, दिल्ली तक हड़कंप

1

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम अटैक के बाद एक नई टेंशन सामने आई है. इस टेंशन ने दिल्ली तक हलचल मचा दी है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में एक चिंताजनक ट्रेंड देखने को मिल रहा है. कम से कम तीन आतंकवादी घटनाओं में आतंकी भारतीय सुरक्षा बलों जैसी वर्दी में दिखाई दिए हैं. इससे आम लोगों और सुरक्षाकर्मियों दोनों के लिए खतरे की पहचान करना मुश्किल हो गया है.

इन हमलों में सबसे भयावाह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था. पहलगाम में आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. इस अटैक के वक्त भी आतंकी इंडियन आर्मी के जवानों जैसी ही वर्दी में थे. भारतीय सुरक्षा बलों जैसी वर्दी पहने पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 टूरिस्टों की जान ले ली थी. इनमें एक नेपाली नागरिक भी था. पहलगाम अटैक 26/11 के मुंबई हमलों के बाद से भारत में सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है.

पहलगाम के आतंकी कहां

पहलगाम अटैक के बाद ही भारत ने एक्शन लिया था. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद ठिकानों को मिसाइल से तबाह किया था. 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से यह सबसे आक्रामक सैन्य कार्रवाई मानी जा रही है. जांचकर्ताओं का मानना है कि पहलगाम हमले में शामिल कुछ आतंकवादी अभी भी दक्षिण कश्मीर में छिपे हो सकते हैं.