लगातार 4 ट्रेडिंग सेशन से तेजी दिखा रहे भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज हल्की गिरावट के साथ हुई. क्योंकि, कल अमेरिकी मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुए. कल रात अमेरिका आईटी इंडेक्स नैस्डेक 3 फीसदी से ज्यादा गिर गया. यह गिरावट चिप बनाने वाली कंपनियों के लुढ़कने से आई. आशंका है कि इन कंपनियों को चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर से सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है. वहीं, यूएस फेडरल रिजर्व के बयान से भी मार्केट को झटका लगा है. कल अमेरिकी बाजारों में हुई गिरावट के चलते 1.5 ट्रिलियन डॉलर (12,82,46,67,13,50,000 रुपये) का मार्केट कैप साफ हो गया.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी आर्थिक विकास धीमा पड़ता दिख रहा है. टैरिफ से बचने के लिए आयात में तेजी आ रही है, जिससे सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान पर असर पड़ने की संभावना है.
उधर, यूएस कॉमर्स डिपॉर्टमेंट ने एनवीडिया की H20 और AMD की एआई चिप को चीन एक्सपोर्ट किए जाने के लिए नए लाइसेंस का नियम जारी किया है. Nvidia ने कहा है कि प्रतिबंधों से उस पर 5.5 अरब डॉलर का शुल्क लग सकता है. Nasdaq में 3 फीसदी यानि 516 प्वाइंट टूटकर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है. डाओ जोंस भी 1.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
सबसे ज्यादा पिटाई Nvidia और AMD के शेयरों की हुई. दोनों ही कंपनी के स्टॉक ने 8-8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखाई. इसके अलावा, टेक्नोलॉजी शेयरों में मेटा और माइक्रोसॉफ्ट दोनों ही 2-2 फीसदी गिरे हैं. टेस्ला में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है.