🛑जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा । ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 लोकेशन पर की एयर स्ट्राइक करने पर लोहंडीगुड़ा भाजपा मंडल कार्यालय में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर जश्न म नाया और जांबाज भारतीय सेना को अपनी बधाई दी। लोहण्डीगुड़ा भाजपा पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष श्री मंगतू कश्यप जी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए मैं सभी जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हमारी सेना ने जवाब दे दिया है जवानों के इस साहस और शौर्य को मैं नमन करता हूं।भारतीय सेना के पाक में चिन्हित स्थानों पर एयर स्ट्राइक को लेकर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर अपना हर्ष प्रगट किया और भारतीय सेना को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगतु कश्यप,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बसंत कश्यप,सरपंच भरत कश्यप,सावेद्र सेठिया, नरेश खार्पाडे,सुदरू सेठिया,कलम सिंह,चंद्रशेखर ठाकुर, अजय बघेल,शिबो बघेल, निरंजन बघेल सहित अन्य सदस्यों गण उपस्थित थे।