Home Chattisgarh चाकू दिखाकर,घर में आग लगाने जैसे आतंकी आठ अपचारी बालकों को पुलिस...

चाकू दिखाकर,घर में आग लगाने जैसे आतंकी आठ अपचारी बालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  आरोपियों को भेजा गया जेल

22
     भिलाई ।  प्रार्थिया संजू तिवारी थाना आकर रिपोर्ट लिखायी कि प्रार्थी का भाई रोहित तिवारी व उसका दोस्त राजा बिल्ली दोनो राहुल सिंह को चाकु मारे थे जिसका उपचार बीएम शाह अस्पताल में चल रहा है । रात्रि 11.45 बजे अपने घर में सोये हुए थे तभी डीजल की बदबू और घर के बाहर चिल्लाने की आवाज आई तो घर के बाहर निकलकर देखी तो आस-पास के 10-12 लोग जिसमें कुछ लोग हाथ में डीजल कंटेनर लिये थे ।चार लोगों के हाथ में चाकू, गप्ती चापड़, लेकर लहरा रहे थे व कुछ लोग डीजल से आग लगाने के लिये अन्य वस्तुयें रखकर आक्रामक रूप से एकत्रित होकर सभी को मारने के लिये बोल रहे थे कि तुम लोगों ने राहुल भाई को मारा है हमें बजरंगी भाई व टकला ने तुम सब को जलाकर खत्म करने एवं मारने भेजा है, आज सभी लोगों को आग लगाकर भस्म कर देंगे और घर में डीजल डालकर आग लगा दिये, शोर सुनकर मोहल्ले वाले निकले तो वे सभी लोग फरार हो गये ।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रं. 503/2025 धारा 328(जी), 62, 190(3), बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया । पुलिस टीम द्वारा आगजनी करने वाले व हथियार दिखाकर कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों की पतासाजी कर 1. अनीष यादव 2. सोनू यादव, व अन्य 8 अपचारी बालक को घटना के दो घंटे के भीतर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त चाकू, डीजल का जरकिन विधिवत जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।
         इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला उनि मनीष वाजपेयी, उनि दीपक चौहान, सउनि मोतीराम खुर्से, आरक्षक सुर्या एवं एण्टी क्राइम की टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।
आरोपी -1- अनीष यादव उम्र 25 साल पता शंकर चौंक सुपेला, 2- सोनू यादव, शंकर पारा सुपेला एवं 08 अपचारी बालक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here