कुम्हारी विकास मंच ने पत्र व्दारा डीआरएम रायपुर एवं एसडीएम पाटन को आंदोलन की दी चेतावनी
कुम्हारी। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के पश्चात ही फ्लाईओवर के नीचे मनमाने ढंग से अवैध कब्जे धारियों ने अपनी दुकानें लगानी शुरू कर दी है।
सड़क पर और रेलवे स्टेशन रोड पर मांस मछलियों के विक्रय किये जाने से राहगीरों को हमेशा परेशानी उठानी पड़ती रही है। जन मानस की भावनाओं को ध्यान में रखकर कुम्हारी विकास मंच के सदस्यों ने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी और रेल के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि इन अवैध कब्जेधारियों को हटाया जाए।
पत्र मिलने के बाद रेल्वे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी अवैध कब्जाधारियों को 15 दिनों में हटने नोटिस जारी करने के बाद सब्जी और मांस मछली विक्रेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
