Home छत्तीसगढ़ संकल्प ने लहराया परचम, नमन खुटियां बने स्टेट टॉपर, 13 छात्रों ने...

संकल्प ने लहराया परचम, नमन खुटियां बने स्टेट टॉपर, 13 छात्रों ने भी किया कमाल

9

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. जशपुर जिले के 14 विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा और कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में एक विद्यार्थी ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया.

कलेक्टर रोहित व्यास और सीईओ अभिषेक कुमार ने सभी विद्यार्थियों और उनके पालको को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और विशेषकर संकल्प के सभी शिक्षकों को बधाई दी है.

तीसरे साल भी जशपुर अव्वल

प्रदेश में 10 वीं प्रावीण्य सूची मे स्थान बनाने वाले जिलों में लगातार तीसरे वर्ष जशपुर जिला अव्वल रहा है. राज्य की प्रावीण्य सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों मे 11 संकल्प जशपुर, एक संकल्प पत्थलगांव, एक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जशपुर, एक प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर से हैं.

खुटियां को मिला प्रदेश में मिला पहला स्थान

कक्षा 10 वीं में 99.17 प्रतिशत् के साथ संकल्प जशपुर के नमन खुंटिया ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही इस वर्ष कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में इन विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है.