Home देश ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में अब ड्रोन अटैक, ताबड़तोड़ 3 धमाकों...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में अब ड्रोन अटैक, ताबड़तोड़ 3 धमाकों से दहला लाहौर, कराची तक दहशत

5

पाकिस्तान में फिर खलबली मची है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के लाहौर (Lahore Blast Latest Update) में ताबड़तोड़ तीन धमाके हुए हैं. पाक मीडिया का दावा है कि लाहौर में ड्रोन से अटैक हुए हैं. लाहौर एयरपोर्ट के पास धमाकों की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई है. इसके बाद सायरन की आवाजें भी सुनी गईं. खुद पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. धमाकों के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. आसमान में धुएं का गुब्बार देखा गया.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि वे धमाकों की जगह और उनकी वजह का पता लगा रहे हैं. लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में वाल्टन एयरपोर्ट के पास वाल्टन रोड पर कई धमाके सुने गए. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने धुएं के गुबार देखने की खबर दी है.

कहां हुआ ड्रोन अटैक?
वहीं, सूत्रों की मानें तो वाल्टन एयरपोर्ट के बाद ड्रोन से अटैक हुआ है. धमाकों के बाद लाहौर एयरपोर्ट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि यह एक तरह से ड्रोन अटैक है. यह विस्फोट वहां हुआ है, जहां वाल्टन एयरपोर्ट के पास पाकिस्तानी आर्मी का यूनिट है. सूत्रों की मानें तो कराची एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट ऑपरेशन को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक और अटैक
लाहौर में ये धमाके ऐसे वक्त में देखे गए हैं, जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेसन सिंदूर को अंजाम दिया. फिलहाल, यह बात सामने नहीं आई है कि लाहौर में ये धमाके किसने किए. भारत ने 7 मई की आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इस हमले में पाकिस्तान की 70 से अधिक आंतकी मारे गए.