Home छत्तीसगढ़ संकल्प नाम का नहीं चल रहा छत्तीसगढ़ में कोई भी ऑपरेशन, ...

संकल्प नाम का नहीं चल रहा छत्तीसगढ़ में कोई भी ऑपरेशन, 22 नक्सलियों की मौत भी आया डिप्टी CM का बयान

7

छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है. वहीं, बुधवार को 22 नक्सलियों के मारे जाने की भी खबरें सामने आई थीं. आपको बता दें कि नक्सल विरोध अभियान को कई जगह ऑपरेशन संकल्प बताया जा रहा है. अब इसको लेकर राज्य सरकार भी बयान आया है. इसमें कहा गया है कि नक्सलियों के खिलाफ कोई संकल्प नाम का ऑपरेशन नहीं चलाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया है कि कई समाचार माध्यमों में बुधवार को बताया जा रहा है कि बीजापुर और तेलंगाना के बॉर्डर एरिया पर नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाया गया है, उसका नाम ऑपरेशन संकल्प है. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं इस बात का पूरी तरह से खंडन करता हूं कि संकल्प नाम का कोई भी अभियान छत्तीसगढ़ की पुलिस या संयुक्त टीम नहीं चला रही है. ऑपरेशन संकल्प वाली बात पूरी तरह गलत है.

22 नकस्लियों की मौत का आंकड़ा सही नहीं

इसके अलावा 22 नक्सलियों के मारे जाने का आंकड़ा भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इस आंकड़े के अलावा भी कई चीजें हैं और इस आंकड़े के अलावा भी कई आंकड़े हैं. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों की मौत के आंकड़ों और संकल्प नाम के अभियान का खंडन किया है.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि इन सारी चीजों को छोड़कर नक्सली उन्मूलन के लिए छत्तीसगढ़ में अनेक ऑपरेशन चल रहे हैं. जब भी ऑपरेशन पूर्ण हो जाएगा तो उसकी पूरी जानकारी दी जाएगी. इस ऑपरेशन में एसटीएफ, DRG, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन शामिल है.