कार चालक और परिवार के साथ दर्जनों युवकों ने रोककर किये मारपीट, चालक को अपहरण कर ले गये अपहरण के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 11 आरोपियों को भेजा गया जेल
कुम्हारी । प्रार्थी राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02/05/2025 को अपने परिवार के साथ पुरानी बस्ती रायपुर रिश्तेदारी में गया था, वहां से वापस अपनी कार में अकोला होेते हुए वापस अपने गांव कपसदा जा रहा था कि ग्राम अकोला, रोड में गिट्टी रखा हुआ था जिससे कार को किनारे से निकालते समय अचानक मवेशी कार के सामने आकर टकरा गया, उसी समय मोटर सायकल में दो लड़़के आये और गाड़ी रूकवाकर बोलने लगे की गाड़ी ठीक से चलाने नहीं आता क्या इस पर प्रार्थी अनसुनी कर गाड़ी
को गांव कपसदा सत्तु होटल के पास पहुंचने पर पीछे से ग्राम अकोला के दर्जनों युवक आकर कार के सामने मोटर सायकल को खड़ी कर कार से उतारकर प्रार्थी और उसके पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों व्दारा प्रार्थी की पत्नि प्रणिता शर्मा के बाल खींचने व बेटी के साथ भी मारपीट की कोशिश किये तथा जान से मारने की धमकी देने लगे । वहीं गौतम सेन और उसके साथी विक्की चक्रधारी और परशुराम साहू व्दारा जबरदस्ती अपने मोटर सायकल में बैठाकर ग्राम कपसदा से ग्राम अकोला अपहरण कर ले गए । आवेदक ने कुम्हारी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी गई। अप. क्र. 66/2025 धारा 140(3),296,
351(3), 115(2), 190, 191(2) बी.एन.एस. कायम कर अन्वेषण में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम बनाकर कमल साहू, गौतम सेन, विक्की चक्रधारी, परशुराम साहू, बोधन लाल साहू, मुकेश साहू, नारद निषाद, रामगोपाल निषाद, कैलाश साहू, उवेश साहू, राजकुमार नेताम सभी को ग्राम अकोला से अलग अलग स्थानों से हिरासत में लिया जाकर विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जनक राम कुर्रे थाना प्रभारी कुम्हारी एवं कुम्हारी पुलिस की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
आरोपी-
1. कमल साहू उम्र 54 साल पता ग्राम अकोला 2. गौतम सेन उम्र 37 वर्ष पता ग्राम अकोला 3. विक्की चक्रधारी उम्र 21 साल 4. परशुराम साहू उम्र 19 वर्ष 5. बोधनलाल साहू 6. मुकेश साहू उम्र 26 7. नारद निषाद उम्र 25 वर्ष 8. रामगोपाल निषाद उम्र 23 साल 9. कैलाश साहू उम्र 31 साल 10. उवेश कुमार साहू उम्र 26 साल 11. राजकुमार नेताम उम्र 43 साल