यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के लिए आज का दिन बेहद खास और गर्व का अवसर है। समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए समिति के संकल्प के अनुसार, जरूरतमंद सिख परिवारों की बेटियों की शादी कराने के अपने उद्देश्य को साकार करते हुए समिति की पहली बेटी का विवाह संपन्न हो गया है।
गुरुनानक नगर गुरुद्वारा साहिब में इस शुभ अवसर पर पूरे रीति-रिवाजों के साथ लामा फेरे की सेवा संपन्न करवाई गई। समिति की ओर से विवाह में लंगर का संपूर्ण प्रबंध किया गया ताकि आने वाले सभी मेहमानों को सच्ची सेवा का अनुभव प्राप्त हो। इसके साथ ही, नवविवाहित बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उसे एक सिलाई मशीन भी भेंट की गई, जिससे वह अपने जीवन में आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ आगे बढ़ सके।
यह विवाह न केवल एक परिवार की खुशी है, बल्कि पूरी संगत की सेवा भावना और समिति की अटूट निष्ठा का प्रतीक भी है। युथ सिख सेवा समिति भिलाई आगे भी इसी तरह अपने समाज की सेवा में तत्पर रहेगी और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग करती रहेगी। सभी संगत का इस पुनीत कार्य में योगदान देने के लिए धन्यवाद। सेवा और समर्पण का यह मार्ग आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम में यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष श्री इंदरजीत सिंघ छोटू जी, कोषाध्यक्ष श्री मलकीत सिंह जी,पवित्र सिंह जी , रिची सिंह जी ,काके अरोड़ा जी, हरजिंदर सिंह जी , सर्वजीत कौर जी, संतोष कौर जी, कुलवंत कौर जी , परमजीत कौर जी , सलविंदर कौर जी, कमलजीत कौर जी सहित समिति के अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।