Home Chattisgarh दुर्ग पुलिस के बनाये सशक्त एप के मात्र एक क्लिक से मिल...

दुर्ग पुलिस के बनाये सशक्त एप के मात्र एक क्लिक से मिल रही है चोरी गए वाहन की जानकारी : अब तक 17 चोरी हुए वाहन बरामद 

39

 दुर्ग पुलिस व्दारा चोरी हुए वाहनों की जानकारी व बरामदगी हेतु सशक्त एप विकसित किया गया है। इस सशक्त एप का उद्देश्य चोरी हुए वाहनों की जल्द पहचान और बरामदगी करना है। 

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लावारिश हालत में खड़े वाहनों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल एवं अन्य पार्किंग स्थलों पर लम्बे समय से एवं संदिग्ध पाये जाने पर वाहन का नम्बर, इंजन नम्बर एवं चेचिस नम्बर सशक्त एप में लोड करने पर वाहन का पूर्ण विवरण प्राप्त होता है। इस हेतु लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है।
 थाना जामुल एवं सुपेला क्षेत्र से चोरी की वाहन बजाज डिस्कवर मोटर सायकल एवं स्कूटी बरामद की गयी है।
1-गणेश पान ठेला के पास सेक्टर-09 भिलाई नगर अगस्त 2024 को चोरी हुये स्कूटी होण्डा डियो कमांक सीजी-07/एएक्स 0321 को थाना भिलाई नगर के अप.क.-344/24 में इण्डस्ट्रीयल एरिया, हाउसिंग बोर्ड, जामुल से बरामद किया गया ।
2- थाना सुपेला के अप.क. 96/2025 में दिनांक 21 जनवरी 2025 को चोरी हुए बजाज डिस्कवर 100 टी, मोटर सायकल नम्बर सीजी- 07/एएल 0543 को गौतम नगर सुपेला से बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
अब तक सशक्त एप के माध्यम से कुल 17 चोरी के वाहनों को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी है। चोरी गए वाहनों की पहचान एवं बरामदगी में तेजी आई है। सशक्त एप से पुलिसिंग में तेजी आई है एवं कार्यकुशलता में वृद्धि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here