रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। विरोध करने आगामी दिनों में कांग्रेस व्दारा तैयारी की जा रही है। आन्दोलन के सिलसिले में जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कांग्रेस के विभिन्न संगठनों व्दारा किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तर पर जवाबदारी सौंपी है। ज्ञात हो कि कांग्रेस के 4.5 साल के कार्यकाल में लगभग 7 हजार सवारी गाड़ियों का परिचालन रद्द रहा। जिसके कारण आम जनमानस को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है। आगामी 13 सितम्बर को प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कांग्रेसियों व्दारा रेल रोको का आयोजन किया गया है। रायपुर शहर की जिम्मेदारी दुर्ग जिले के विधायक अरूण वोरा को दी गई है।इसी तरह अन्य रेलवे स्टेशनों में अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी के नेतृत्व में धरना एवं प्रदर्शन करने की घोषणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्दारा की गई है।