Home chhattisgarh अहिवारा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला ग्रामीण अध्यक्ष पर पक्षपात...

अहिवारा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला ग्रामीण अध्यक्ष पर पक्षपात का लगाया आरोप

322

अहिवारा। विधानसभा क्र.67 से सन् 2008 में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी ओनी महिलांग ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से उसके नाम को प्रत्याशियों के पैनल में जोड़ने का आवेदन दिया है। ओनी महिलांग ने दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष निर्मल कोसले पर आरोप लगा है कि विधानसभा से 3 प्रत्याशियों का नाम दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष व्दारा प्रदेश संगठन को भेजा जाना था लेकिन स्वयं प्रत्याशी बनने एक दिन के लिए झूमुक साहू को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत कर स्वयं और गुरू रूद्रकुमार के नाम पर सदस्यों की सहमति बनाकर प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया गया । जबकि गुरू रूद्रकुमार नवागढ़ से प्रत्याशी घोषित किये जा चुके हैं।

इस स्थिति में निर्मल कोसले एक मात्र प्रत्याशी ही रहे। ओनी महिलांग ने यह कहा है कि उसने ब्लाक अध्यक्ष को आवेदन पेश किया था लेकिन जिला ग्रामीण अध्यक्ष व्दारा उसके नाम को शामिल नहीं किया गया है। उक्त कृत्य के लिए उचित कार्यवाही करने की मांग भी प्रदेशाध्यक्ष से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here