Home chhattisgarh पुलिस विभाग के सिपाही से लेकर आईपीएस पर भी ईडी की नजर,समंस...

पुलिस विभाग के सिपाही से लेकर आईपीएस पर भी ईडी की नजर,समंस जारी कर पूछताछ जारी

275

 

रायपुर। सट्टेबाजी में मनीलांड्रिंग और हवाला केस में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईपीएस तथा पुलिस महकमे के राजपत्रित अफसरों के नाम समंस जारी कर उन्हें तामील करना शुरू कर दिया। 32 लोगों को समंस जारी किया गया। इनमें से रायपुर और दुर्ग में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और सिपाही समेत 20 से ज्यादा लोग ईडी दफ्तर पहुंचे थे। पूछताछ के बाद रात रात 10.30 बजे जाने दिया गया। उधर, ईडी की टीमें शनिवार रात 11 बजे दो आईपीएस अफसरों के दफ्तर पहुंचीं। लेकिन वहां सुरक्षाकर्मी ही मिले। उन्होंने समंस लेने से इंकार किया और कहा कि दो दिन छुट्टी है, साहब नहीं आएंगे। इसके बाद ईडी वाले लौटे लेकिन, पता चला है कि टीमें सोमवार को दिन में ही समंस लेकर उन्हीं दफ्तरों में जाने वाली हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी ने गिरफ्तार एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर से जुड़े राजधानी के एक इंस्पेक्टर और एक एएसआई को बुलाया है। दुर्ग में एक अधिकारी के साथ चलने वाले सिपाही को भी बुलाया गया। ईडी कोल परिवहन केस में भी इस सिपाही से लंबी पूछताछ कर चुकी है।

रविवार को जिन 20 लोगों से पूछताछ की चर्चा है, उनमें 15 से ज्यादा पुलिस वाले हैं। बाकी सट्टेबाजी गिरोह से जुड़े बुकी और उनके खाते मेंटेन करने वाले सीए हैं। कुछ सराफा, सरिया और कपड़ा कारोबारियों को भी बुलाया गया है, जिनके जरिए हवाला होने की आशंका है। दो आईपीएस के करीबी लोगों से भी पूछताछ की जानकारी मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here