दुर्ग। इन दिनों शिवनाथ नदी सोसाइट पाइंट हो गया है।आये दिनों आत्महत्या के लिए पहुंचने लगे हैं। कुछ दिन पूर्व ही कुर्सीपार का युवक ने नदी में कूदकर जान दे दी थी।सुबह लगभग 8 बजे राहगीर को नदी में तैरती लाश देख पुलगांव थाने में सुचना दी। जिस पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पर टीम भेजी पुलिस ने मौका मुयायना किया तो मृतक का पता नही चला तो पुलिस ने कंट्रोल रुम को सूचना दी जिस पर तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव एवं चंद्रप्रताप जंघेल ने बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किये। पुलगांव पुलिस व्दारा मर्ग कायम कर जांच में लिया है और सभी एंगल से जांच में जुटी हुई है।
पुलगांव पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम राकेश ठाकुर उम्र 50 वर्ष सा. कसारीडीह जिला दुर्ग के है। एस डी आर एफ की टीम,जिला सेनानी,अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, टीम प्रभारी धनीराम यादव,सहायक प्रभारी ईश्वर खरे, राजू महानंद ,थानेश्वर, भानुप्रताप,ओंकार,हेमराज, मोहन,नरोत्तम चंदेल, सूरज,राजेश यादव, दिलीप,महेश आदि शामिल रहे।