Home Chattisgarh जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वह स्वयं गड्ढे में गिर...

जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वह स्वयं गड्ढे में गिर जाता है:पंडित सूर्यकांत 

23

धमधा। किसी के रहने या चले जाने से कोई अंतर नहीं पड़ता यह सत्य है सबको जाना पड़ता है जो दूसरों को हानि पहुंचाने की सोचता है उसे निश्चित रूप से हानि उठानी पड़ती है वही जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वह स्वयं गड्ढे में गिर जाता है नगर के प्राचीन कांटा मंदिर में स्वर्गीय नवीन गोस्वामी की स्मृति में पंडित सूर्यकांत तिवारी बिलासपुर वाले ने शिव पुराण ज्ञान यज्ञ कथा कहते हुए उक्त बातें कही आगे कहा कि ईश्वर हमें हर परिस्थिति में कल्याण प्रदान करने वाले होते हैं दीपदान का बहुत बड़ा महत्व होता है शंकर जी के मंदिर में दीपदान करना चाहिए कार्तिक मास में इसका विशेष महत्व होता है संसार के सुख कुत्ते के मुंह में हड्डी के समान होता है हड्डी चूसते चूसते कुत्ते का मसूड़ा छिल जाता है और कुत्ता समझदार समझता है कि मुझे अच्छा स्वाद आ रहा है कामना पूरी नहीं होने से कई योनियों में भटकना पड़ता है एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसकी हर कामना पूरी हो संसार में कई काम अधूरे रह जाते हैं इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि सारे कार्य पूरे नहीं किए जा सकते ईश्वर पर आस्था और भजन ही जीवन के लिए सर्वोत्तम मार्ग है इस अवसर पर मणिकांत गोस्वामी पूर्व पार्षद माहेश्वरी गोस्वामी पियूष गोस्वामी रंजीता गोस्वामी प्रवीण गोस्वामी चंचल गोस्वामी पप्पू ताम्रकार यशवंत सोनी के साथ श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here