Home देश पहलगाम, पाकिस्तान और चीन… ज्योति मल्होत्रा जासूसी कांड में आया नया मोड़,...

पहलगाम, पाकिस्तान और चीन… ज्योति मल्होत्रा जासूसी कांड में आया नया मोड़, अचानक घूम गई जांच की सुई

5

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है. रिमांड में लेकर पुलिस उससे राज उगलवा रही है. ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए-नए राज खुल रहे हैं. पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की चल रही जांच में नया मोड़ आ गया है. अब खुलासा हुआ है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से ठीक पहले पाकिस्तान गई थी. इतना ही नहीं, वह आतंकी हमले से पहले पहलगाम भी गई थी.

यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति मल्होत्रा चीन की भी यात्रा कर चुकी थी. जी हां, जांच में पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा इसी साल अप्रैल में हुए पलहगाम अटैक हमले से तीन महीने पहले पाकिस्तान गई थी. इसके अलावा, यह भी पता चला है कि ज्योति को पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी दानिश ने हनी ट्रैप में फंसाया था. माना जा रहा है कि दानिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से जुड़ा है. हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है.

अटैक से पहले पहलगाम क्यों?
यूट्यूबर ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेष पॉल वैद्य के खुलासे से हड़कंप मच गया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘क्या यह महज एक संयोग है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी (संभवतः आईएसआई एजेंट) दानिश से हनी ट्रैप की शिकार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जनवरी 2025 में पहलगाम गई थी? बताया जा रहा है कि वह आईएसआई हैंडलर्स को संवेदनशील जानकारी दे रही थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी खुफिया एजेंसियां ​​आमतौर पर उन लोगों पर नजर रखती हैं जो पाकिस्तान, चीन और अब बांग्लादेश जैसे दुश्मन देशों या उच्चायोगों का अक्सर दौरा करते हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here