Home chhattisgarh महिला पत्रकार से असामाजिक तत्वो व्दारा बदसलूकी, छावनी पुलिस ने मामूली अपराध...

महिला पत्रकार से असामाजिक तत्वो व्दारा बदसलूकी, छावनी पुलिस ने मामूली अपराध दर्ज कर पलड़ा झाड़ा

304

 पत्रकार बिरादरी में आक्रोश 

भिलाई। महिला पत्रकार ने उसके विरूद्ध किये गये टिप्पणी के खिलाफ व्हाट्सएप पर जवाब दिया तो असामाजिक तत्वो ने रात में महिला पत्रकार के घर के दरवाजे पर लातों की बारिश कर गाली गलौच  कर दरवाजा खोलने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। 

  घटना एक माह पहले की है। कुछ असमाजिक तत्वो ने महिला पत्रकार मंजीत कौर उम्र 52 वर्ष पति जागीर सिंह निवासी कैम्प 1 भिलाई, के विषय में सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी पोस्ट कर दी थी, जिस पर मंजीत कौर ने भी भला बुरा कह डाला। पत्रकार के व्हाट्सएप पोस्ट को पढ़कर आरोपीगण आक्रोशित हो गये और रात में शराब के नशे में पत्रकार के घर दो या तीन युवक पहुँकर माँ बहन की गालियाँ देने लगे और पैरो से दरवाजे को लात मारते रहे। जब मंजीत ने दरवाजा खोला तो गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

   मंजीत ने उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने छावनी थाने गई तो लगातार एक माह तक टाल मटोल की जाती रही,  जब सीएसपी छावनी से शिकायत की गई तो आनन फानन में आरोपियों के खिलाफ मामूली धारा 294,506,34 के तहत अपराध दर्ज कर प्रार्थी को रवाना कर दिया गया।

आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही नही होते देख महिला पत्रकार ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों से थाने के जांच अधिकारी के विषय में शिकायत की, जिस पर पत्रकारो ने अविलम्ब पुलिस अधीक्षक दुर्ग से मिलकर महिला पत्रकार को सुरक्षा देने और आरोपियों पर ठोस अपराध दर्ज करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here