Home देश साहिल को देखती रह गई मुस्‍कान, 14 दिन बाद मिले तो भावुक...

साहिल को देखती रह गई मुस्‍कान, 14 दिन बाद मिले तो भावुक हुए दोनों फिर…

7

सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान को 14 दिन बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आमने-सामने लाया गया. दोनों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी गई है. बुधवार को उनकी पिछली 14 दिन की हिरासत खत्म होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. यहां मौजूद पुलिस की माने तो 14 दिन बाद जब दोनों ने एक-दूसरे को देखा तो उन दोनों की नजरें ठहर गईं. करीब 2 मिनट तक वे एक ही कमरे में साथ रहे, लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. पुलिस अफसर ने कहा कि उनकी नजरें मिलीं, आंखों में बातें हुईं, लेकिन दोनों बस एक-दूसरे को निहारते रहे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जज ने पहले मुस्कान और फिर साहिल से उनके नाम पूछे. इसके बाद अगली पेशी की तारीख 15 अप्रैल तय कर दी गई. पेशी खत्म होते ही मुस्कान को महिला बैरक और साहिल को पुरुष बैरक में भेज दिया गया. इस दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा और जेल सुरक्षा अधिकारियों की देखरेख में दोनों को एक साथ वीसी रूम में बैठाया गया था. मुस्कान ने इस बार साहिल को नए लुक में देखा, क्योंकि जेल में आने से पहले उसके बाल ढाई फीट लंबे थे, लेकिन अब कट चुके हैं. मुस्कान उसे बदले हुए रूप में देखती रह गई.

साहिल और मुस्कान सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं और 19 मार्च से मेरठ जिला जेल में बंद हैं. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उनकी ऑनलाइन पेशी की अनुमति मांगी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. बुधवार को उन्हें जिला जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया, जहां सरकारी वकील रेखा जैन और पीड़ित पक्ष के वकील भी ऑनलाइन जुड़े थे.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि सुरक्षा कारणों से दोनों आरोपियों की ऑनलाइन पेशी कराई गई. उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दोनों भावुक हो गए थे.सौरभ हत्याकांड ने मेरठ में सनसनी फैला दी थी. सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है और अब अदालत में सुनवाई चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here