Home देश बिना टिकट यात्रियों के लिए बुरी खबर! अब स्टेशन के अंदर जाने...

बिना टिकट यात्रियों के लिए बुरी खबर! अब स्टेशन के अंदर जाने नहीं देगा रेलवे, एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था की तैयारी

30

भारतीय रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाने का विचार कर रहा है. हालांकि, यह व्यवस्था सिर्फ 60 व्यस्त स्टेशनों पर ही लागू होगी. इन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने का भी विकल्प है, जहां यात्री अंदर जाने से पहले प्रतीक्षा कर सकते हैं. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “स्टेशनों पर लोगों के प्रवेश को विनियमित करने की आवश्यकता है और केवल उन लोगों को अनुमति दी जानी चाहिए जिनके पास वैध टिकट हैं. खासकर कुछ व्यस्त स्टेशनों के संबंध में इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है.

दरअसल, एयरपोर्ट पर भी इसी तरह का तरीका अपनाया जाता है, जहाँ विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों के टिकट की कई बार जाँच की जाती है, साथ ही बिना वैध टिकट लोगों को अंदर एंट्री नहीं दी जाती है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली, आनंद विहार, गाजियाबाद, वाराणसी और अयोध्या स्टेशनों के लिए स्थायी होल्डिंग एरिया डिजाइन किए जा रहे हैं और इन स्टेशनों पर अनाधिकृत एक्सेस प्वाइंट बंद कर दिए जाएंगे.

होल्डिंग एरिया को अमृत भारत स्टेशन योजना के साथ इंटीग्रेटेड किया जाएगा जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे नेटवर्क में रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाना और उनका आधुनिकीकरण करना है. अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य वर्तमान में कुल 1275 स्टेशनों को एडवांस और मॉर्डन बनाना है.

स्टेशनों पर भीडभाड़ कम करने के लिए रेलवे का यह कदम काफी मददगार साबित हो सकता है. पिछले सप्ताह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी. स्टेशन पर मौजूद हजारों यात्री महाकुंभ लेने के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए खड़े थे और अचानक यहां ट्रेन पकड़ने के लिए भगदड़ मच गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here