Home देश पीएम नरेंद्र मोदी के घर पहुंचे अमित शाह, थोड़ी देर में शुरू...

पीएम नरेंद्र मोदी के घर पहुंचे अमित शाह, थोड़ी देर में शुरू होगी CCS की बैठक, उधर एक्‍शन में आर्मी

4

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब सबकी नजर इस बात पर है कि अब नरेंद्र मोदी सरकार इसका बदला कब और किस तरह लेगी. इस भयावह हमले में 27 पर्यटकों का धर्म पूछकर गोलियों से भून डाला गया. इसके बाद पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए डोभाल के एक्शन से साफ है कि सरकार इस हमले के गुनहगारों के खिलाफ जल्द ही बड़ा कदम उठाने जा रही है. पीएम मोदी ने जहां कानपुर में कल होने वाला अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. वहीं अमित शाह ने साफ कहा कि इन आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद कश्मीर घूमने गए पर्यटक वहां से लौटने लगे हैं. उधर पाकिस्तान की तरफ से भी इस हमले को लेकर बयान आया है. वहीं अमित शाह भी पुलवामा में हमले वाली जगह पहुंच गए हैं.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फुल एक्शन में हैं. सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर वह भारत लौट आएं हैं. जेद्दा से दिल्ली लौटते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम टेरर अटैक को लेकर बड़ी बैठक की. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विक्रम मिस्री से पहलगाम के ताजा हालात पर अपडेट लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here