Home देश पहलगाम अटैक: पाकिस्तान पर कानूनी स्ट्राइक! ‘आतंकी देश घोषित कर इंटरनेशनल कोर्ट...

पहलगाम अटैक: पाकिस्तान पर कानूनी स्ट्राइक! ‘आतंकी देश घोषित कर इंटरनेशनल कोर्ट में घसीटो’, कपिल सिब्बल ने बताया तरीका

4

पहलगाम में नृशंस आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है. गुस्सा इस कदर है कि पाकिस्तान पर सीधे हमला बोलने तक की बातें हो रही हैं. इस बीच, राज्यसभा सांसद सिब्बल ने साफ कहा कि पाकिस्तान को अब सिर्फ एक पड़ोसी देश नहीं, आतंकवाद फैलाने वाला संगठन माना जाना चाहिए. उनका कहना है कि सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाए. ताकि पूरी दुनिया को यह संदेश मिले कि भारत अब आतंकी हमलों पर चुप नहीं बैठेगा.

सिब्बल ने गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत ‘आतंकवादी देश’ घोषित किया जाए. उनका तर्क है कि जैसे युद्ध अपराधियों पर अंतरराष्ट्रीय अदालतों में मुकदमे चलते हैं, वैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

मुनीर के बयान पर भी बरसे सिब्बल

सिब्बल ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें कश्मीर को ‘गले की नस’ बताया गया था. उनका कहना है कि पहलगाम के बैसरन घाटी में हुआ हमला महज एक आतंकी वारदात नहीं, बल्कि सुनियोजित हमला था. वो इलाका हाई सिक्योरिटी जोन में आता है और वहां तक पहुंचने का एक ही रास्ता है – टट्टू के जरिए. यानी हमलावरों ने इलाके को न सिर्फ पहले से खंगाला था, बल्कि योजना के तहत ही आए थे.

इस हमले की निंदा केवल राजनीतिक दायरे में सीमित नहीं रही. मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक समूह भी सामने आया. पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, एएमयू के पूर्व कुलपति जमीर उद्दीन शाह समेत कई हस्तियों ने ‘सिटीजन्स फॉर फ्रेटरनिटी’ की ओर से जारी बयान में कहा – ये हमला सिर्फ निर्दोषों पर नहीं, देश की एकता पर भी हमला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here