कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर हुए आतंकी हमले के बाद वहां से लोग किसी तरह निकलने के प्रयास में लग गए हैं. ऐसे में फ्लाइट्स का किराया बढ़ने का अंदेशा होने के कारण बुधवार सुबह ही सरकार ने एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी. इसमें कहा गया था कि फ्लाइट का किराया नियमित ही बना रहे और इसे अनुचित न बढ़ाया जाए. लेकिन शाम होते-होते ऐसे कई स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे जिसमें श्रीनगर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट्स का किराया 37000 रुपये तक दिख रहा है. इससे लोगों के बीच एक गलत संदेश जा रहा है.
लोगों के मन में सवाल है कि सरकार के कहने के बावजूद ऐसा क्यों हो रहा है. इस पर अब मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने सफाई जारी कर दी है. MOCA की ओर कहा गया है, “इस तरह की पोस्ट्स इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, कृपया इनकी सत्यता जांचें. ये सभी वन-स्टॉप फ्लाइट्स हैं, जिनमें कुल यात्रा समय लगभग 12-13 घंटे का अंतर है. एक और जरूरी जानकारी — अगर किसी फ्लाइट का किराया असामान्य रूप से ज़्यादा लगे, तो कृपया यह भी जांचें कि वह किस क्लास की सीट है. कई बार इकॉनमी क्लास पूरी तरह से बुक हो जाती है, तो सिस्टम अपने-आप बिज़नेस क्लास की कीमत दिखाने लगता है. सभी एयरलाइंस पूरा सहयोग कर रही हैं. अभी 5 अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं और ज़रूरत पड़ी तो और भी उड़ानें शुरू की जाएंगी.”