Home छत्तीसगढ़ नक्सलगढ़ बस्तर की बिटिया ने असफलताओं के बाद भी नहीं मानी हार,...

नक्सलगढ़ बस्तर की बिटिया ने असफलताओं के बाद भी नहीं मानी हार, 6वें प्रयास में हुईं सफल

3

यूपीएससी 2024 के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार फिर से बस्तर की बिटिया ने यूपीएससी की परीक्षा में अपना परचम लहराया है. तमाम चुनौतियों के बीच हार नहीं मानते हुए यहां की बेटी मानसी जैन ने आखिरकार अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. उन्होंने छठवें प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर ली है. इसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है.

दरअसल कल मंगलवार को यूपीएससी 2024 की परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं. इसमें छत्तीसगढ़ के युवाओं ने भी अपना स्थान बनाया है. इसमें नक्सल प्रभावित बस्तर की बेटी मानसी जैन भी शामिल है. मानसी के पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक और मां कीर्ति गृहणी है. यूपीएससी की परीक्षा पास करने की सूचना के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.

इससे पहले नम्रता का हुआ था सलेक्शन
साल 2017 को बस्तर के गीदम की बेटी नम्रता जैन ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. 99वीं रैंक लाकर वे आईपीएस बनी थी. लेकिन लक्ष्य आईएएस बनने का था. नम्रता ने हार नहीं मानी. साल 2018-19 को यूपीएससी की परीक्षा दिलाई और 14वीं रैंक लाकर आईएएस बन गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here