ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट पर खरीदारी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में इन प्लेटफॉर्म पर कई बार नकली सामान भी बिकते हैं. ऐसा ही मामला सहकारी कंपनी के साथ भी पेश आया है. इस कंपनी ने खुद दावा किया है कि वह अपना कोई भी प्रोडक्ट ई-कॉमर्स मंच पर नहीं बेच रही है. बावजूद इसके यहां पर कई प्रोडक्ट नकली नाम से बेचे जा रहे और ग्राहकों से ज्यादा पैसा भी वसूला जा रहा है.
सहकारी संस्था इफको ने ई-कॉमर्स मंच पर अपने उत्पादों की अनाधिकृत बिक्री के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की. इफको ने साफ कहा है कि उसने किसी भी ऑनलाइन मार्केटप्लेस को अपने उत्पाद बेचने की अनुमति नहीं दी है. इन अनाधिकृत प्लेटफॉर्म के जरिये की गई खरीदारी, खरीदार के अपने जोखिम और दायित्व पर होगी. कंपनी ने कहा कि कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उसके प्रोडक्ट नकली नाम से बेचे जा रहे और ग्राहकों से मोटै पैसे भी वसूले जा रहे हैं.
सहकारी संस्था ने एक बयान में यह भी कहा कि ये प्लेटफॉर्म अनुचित दरें वसूलकर और बेकार उत्पाद बेचकर खरीदारों को गुमराह कर रहे हैं. इफको एफसीओ लाइसेंस या आवश्यक ‘ओ’ फॉर्म के बिना अनाधिकृत बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा. कंपनी ने ग्राहकों को भी सावधान किया है कि ऐसे किसी भी प्रोडक्ट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से न खरीदा जाए.
इफको करीब पांच दशकों से अधिक समय से किसानों की सेवा कर रही है. इस सहकारी संस्था ने स्पष्ट किया कि केवल उसके अधिकृत खुदरा विक्रेता ही उसकी ओर से बताए गए चैनलों के माध्यम से इफको उत्पाद बेच सकते हैं. नैनो-उर्वरकों सहित सभी उत्पादों की आधिकारिक कीमतें कंपनी की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इफको डॉट इन’ पर उपलब्ध हैं.
इफको ने फर्जी फ्रेंचाइजी ऑफर या उसके नाम पर पैसे ऐंठने जैसी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों के खिलाफ भी आगाह किया है. सहकारी संस्था ने खरीदारों को सलाह दी है कि वे उत्पाद की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए उसके अधिकृत स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदारी की पुष्टि करें. ग्राहकों को कंपनी के कोई भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए ई-कॉमर्स के बजाय सिर्फ खुदरा स्टोर या ऑफिशियल वेबसाइट का ही उपयोग करना चाहिए.