संसद में बजट सत्र के पहले भाग का आज आखिरी दिन है. आज पहले चरण का आखिरी कामकाजी दिन है. आज लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बोर्ड वाली जेपीसी रिपोर्ट पर जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. पहले राज्यसभा में जेपीसी रिपोर्ट पेश हुई. दोपहर दो बजे लोकसभा में भी जेपीसी रिपोर्ट पेश हो गई. दोनों जगह विपक्षी सांसदों ने खूब हंगामा किया. हंगामा अब भी जारी है और चर्चा भी. उधर, निर्मला सीतारमण ने आज यानी गुरुवार को न्यू इनकम टैक्स बिल पेश किया. इसका ऐलान उन्होंने अपने बजट सत्र के भाषण में ही किया था. माना जा रहा है कि 622 पेज का यह बिल 60 साल पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेगा. राज्यसभा में भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने जेपीसी रिपोर्ट पेश की तो लोकसभा में जगदंबिका पाल ने. आज संसद सत्र का 10 वां दिन है. आज की कार्यवाही के बाद संसद के बजट सत्र का पहला भाग संपन्न हो जाएगा. बजट सत्र दो भागों में है. पहला भाग 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच और दूसरा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक. तो चलिए जानते हैं बजट सत्र से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स.