Home Chattisgarh भिलाई के कांग्रेस पार्षद लक्ष्मीपति राजू का जाति प्रमाणपत्र फर्जी है: बी...

भिलाई के कांग्रेस पार्षद लक्ष्मीपति राजू का जाति प्रमाणपत्र फर्जी है: बी नागेश्वर राव 

61
भिलाई के कांग्रेस पार्षद लक्ष्मीपति राजू और पुलिस पर लगा गंभीर आरोप
वर्षों से न्याय के लिए भटक रहा बी नागेश्वर राव, झूठे अपराध दर्ज कर भेजा गया था जेल
भिलाई। शासकीय कर्मचारी बी नागेश्वर राव ने प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने भिलाई नगर निगम के वार्ड 67 के कांग्रेस पार्षद लक्ष्मीपति राजू सहित पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बी नागेश्वर राव ने कहा कि उन पर फर्जी FIR दर्ज कर जेल भेजा गया था। उन्होंने कहा कि इस पर PMO से पुलिस विभाग से जानकारी मांगे जाने पर बताया गया कि जांच पूरी कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। जबकि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मिली है कि चालान न्यायालय में पेश ही नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्षद लक्ष्मीपति राजू का पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाण पत्र फर्जी है। उनका जाति है कलिंग राजपूत और समाज कलिंग संगम हैजो कि सेंट्रल और आंध्रप्रदेश में OBC वर्ग में आते हैं। इन सभी मामलों की शिकायत बी नागेश्वर राव ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारियों से की है लेकिन सालों से वे न्याय पाने आज भी भटक रहे हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में भिलाई नेहरू नगर निवासी बी. नागेश्वर राव ने कहा कि पार्षद लक्ष्मीपति राजू द्वारा उन पर 5 अलग-अलग झूठा FIR दर्ज करवाया गया था। जिस कारण उन्हें करीब 33 दिन जेल में गुजारना पड़ा था । चाकू दिखाकर धमकाने और गाली गलोज वाले मामले में भी फर्जी FIR दर्ज करवाया गया है। अपराध दर्ज करवाये जाने वाले  दिन बी. नागेश्वर राव घटना स्थल पर नही थे। इसका खुलासा सीडीआर से हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्मीपति राजू पिछड़े वर्ग के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव जीता है। पार्षद लक्ष्मीपति राजू कलिंगा राजपूत जाति का हैं और समाज कलिंगा संगम है। इस पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने पर जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पाने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here