कुम्हारी। राजधानी से लगे दुर्ग जिले के प्रथम नगर पालिका के अन्तर्गत कुम्हारी के वार्ड क्रमांक 16 ग्राम परसदा की आज आवासीय कालोनियों के कारण पहचान बन चुकी है। यहां जैन धर्म के पूज्य स्थल कैवल्यधाम के दर्शन हेतु दर्शनार्थी दूर दूर से आते हैं। वहीं आवासीय कालोनियां बनने से दो विद्यालय भी संचालित हैं। लेकिन अफसोस की बात है कि राज्य निर्माण के 25 वर्षों के बाद भी रेल्वे क्रासिंग की समस्या जस की तस बनी हुई है।
रेत परिवहन,गिट्टी परिवहन या धमतरी, जगदलपुर जाने या आने वाली सभी मालवाहक ट्रकें या बड़े बड़े अवैध वाहनो के इसी रेल्वे फाटक से गुजरने के कारण नगर या ग्राम परसदा के निवासियों को दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।
प्रायः यही देखा गया है कि सड़कों में जब दुर्घटना में किसी की मौत होती है तो परिवार के सदस्य या ग्राम नगरवासियों व्दारा सड़क पर जाम लगाकर यातायात बाधित कर देती है। जिसके परिणामस्वरूप प्रशासन हरकत में आती है और आनन फानन में गति अवरोधक बनाकर या अन्य उपाय कर समाधान करती है।मानो प्रशासन को भी इस बात का इंतजार है कोई दुर्घटना हो और फिर वे समस्या का समाधान करें।
ग्राम परसदावासी क्षेत्र के नपा अध्यक्ष ,विधायक,सांसद, मंत्री सभी से गुहार लगा चुके है लेकिन इन 25 वर्षों में रेलवे फाटक की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है।