Home मध्य प्रदेश सामतपुर मड़फा तालाब के मेड़ पर नगरपालिका परिषद अनूपपुर के पार्षद गणेश...

सामतपुर मड़फा तालाब के मेड़ पर नगरपालिका परिषद अनूपपुर के पार्षद गणेश रौतेल द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण

4

अनूपपुर

पाण्डव कालीन सामतपुर मड़फा तालाब जो वार्ड नंबर 1मे स्थित है उपरोक्त तालाब की देखरेख एवं सौंदर्यीकरण का कार्य नगरपालिका द्वारा किया जा रहा है इस तालाब के दक्षिण पूर्व कोने पर पांडवकालीन हनुमान जी की प्राचीन मंदिर है तथा उत्तर पूर्व दिशा में शिव जी का भव्य मंदिर बना हुआ है तालाब के पश्चिमी मेढ़ के बगल से शहर का गंदा पानी निकलने के लिए नगरपालिका द्वारा पक्का नाला का निर्माण बिगत 15 वर्ष पूर्व कराया जा चुका है तालाब के मेड़ पर नगरपालिका द्वारा विगत 15 बर्ष पूर्व छाया दार एवं फलदार वृक्ष लगाए गए हैं तथा मेड़ पर पेवर ब्लाक व पत्थरों से पिचिंग भी की गई है, साथ ही साथ प्रकाश के लिए लाईट के बड़े बड़े पोल लगे हैं, सैकड़ों लोग सुवह शाम तालाब में शैर सपाटा एवं योग व्यायाम के लिए आते हैं,विगत दिनों नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड नंबर 6 के पार्षद गणेश रौतेल द्वारा चार -पांच हरे भरे पेड़ को काटकर तीन शुष्क शौचालय को तोड़ कर एवं लाईट के केविल को काटकर जेसीबी मशीन द्वारा भवन निर्माण के लिए कालम का गड्ढा खोदा गया है, जिसके कारण शहर के लोगों में भारी आक्रोश है, कलेक्टर महोदय को मंगलवार को ज्ञापन देकर उक्त कार्य को शीघ्र रोके जाने एवं गणेश रौतेल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here