Home Chattisgarh सत्तर किलो सिक्के लेकर पब्लिक वॉइस के रोहित सिंह आर्य पहुंचें महापौर...

सत्तर किलो सिक्के लेकर पब्लिक वॉइस के रोहित सिंह आर्य पहुंचें महापौर का आवेदन लेने

17
हर वार्ड से इकठ्ठे किये गए सिक्के, एक सिक्का एक वोट मुहिम से जुड़े वार्डवासी
चार घंटे लगे सिक्के गिनने में कर्मचारियों को
जगदलपुर। नगर निगम चुनाव की सरगर्मी तेज़ होने लगी है। जगदलपुर के चौक-चौराहे में प्रत्याशियों को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।

शहर की सक्रिय संगठन पब्लिक वॉइस के सदस्य शनिवार को आवेदन लेने कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। कुछ अनोखा करने की अपने चिरपरिचित अंदाज में सदस्यों ने लगभग सत्तर किलो सिक्के बीस हज़ार रुपये के जैसे ही टेबल में रखें सब चौंक गये। पब्लिक वॉइस से महापौर का फॉर्म ले रहे रोहित सिंह आर्य ने बताया कि वार्डों में एक सिक्का एक वोट मुहिम चलाया गया था जिससे इकठ्ठे हुये पैसे से फॉर्म खरीदने पहुंचें है। अधिकारियों कर्मचारियों को चार घंटे लगे सिक्के गिनने में।

उल्लेखनीय है कि पब्लिक वॉइस विगत कई वर्षों से शहर के लगभग सभी संवेदनशील मुद्दों को बेबाकी से उठते आ रही है जिसे देखते हुए यह माना जा सकता है कि हर वार्ड में अच्छी पैठ बनी हुई है। कोरोना काल विषम परिस्थिति मे लगभग साढ़े तीन हज़ार लोगों तक पंद्रह दिनों का राशन पहुंचाया था, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सदैव सक्रिय है और हर संभव सहयोग पहुंचने का प्रयास किया गया। शहर की विभिन्न सामाजिक व जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाया गया और समाधान की और प्रयास किया गया। ऐसे में माना जा सकता है कि रोहित को हल्के में नही लिया जा सकता क्योंकि रोहित भी लगभग 15 वर्षों से सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here