कुम्हारी के सांई मंदिर के 18 वां स्थापना दिवस पर पाल्की निकालकर हर्सोल्लास के साथ सांई की पूजा अर्चना की गई।
कुम्हारी के सांई मंदिर की स्थापना पंडितजी जिन्हें श्रद्धालुगण दादा के नाम से संबोधित करते हैं, के व्दारा छोटे से मंदिर के रूप में 18 वर्ष पूर्व स्थापित कर पूजा अर्चना आरंभ की थी। भक्तों के आस्था ने इसे एक धर्म स्थल के रूप में भव्य मंदिर का स्वरूप बना दिये। हिन्दू धर्मानुसार सभी देवी एवं देवताओं की पूजा भी दादा व्दारा किया जाता है। चैत्र नवरात्रि एवं कुवांर नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ जाते पदयात्रियों,भक्तजनों को जलपान कराना, पुर्णिमा के अवसर पर सत्यनारायण पूजा आदि किये जाते हैं।
25 जनवरी को साईं मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह से बाबा के आरती के साथ ही भोग प्रसाद वितरण एवं शाम को साईं बाबा पाल्की पर बिठाकर बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण किया गया,जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए।