रायपुर। न्यू स्वागत विहार कालोनी के फंसे प्लांट मालिकों को उनका आशियाना बनाने का सपना सफल होगा।
लगभग 5 वर्ष पहले संजय बाजपेयी ने अवैध प्लाटिंग कर करोड़ों रुपए कमाकर शहर के एक रसूखदार बिल्डर्स के श्रेणी में शामिल हो गये थे। लेकिन उन्हें जब यह मालूम हुआ कि उक्त प्लाटिंग की जमीन सरकारी जमीन पर की गई है तो उनके सपने चकनाचूर हो गये थे। कुछ वर्षों बाद संजय बाजपेयी का ह्रदयाघात से मौत हो गई थी।
भूपेश सरकार के सत्ता पर आने के साथ ही घोषणापत्र के अनुसार चिटफंड कम्पनी और जमीनों पर डूबे पैसों को वसूली कर लोगों को लौटाने का अभूतपूर्व कार्य कांग्रेस ने किये।
आज मंत्रिमंडल के बैठक में अनेक उपयोगी निर्णय लिये गये।जिसके अंतर्गत न्यू स्वागत विहार कालोनी के प्लाट धारियों को बड़ी राहत दिलायी है। सरकार ने निर्णय लिया कि 2910 प्लाटधारियों को 540 रूपये प्रतिवर्ग मीटर के भाव से देने का निर्णय लिया है।