Home chhattisgarh भिलाई में चेकिंग दौरान 9.50 लाख कैश के साथ युवक पकड़ा गया

भिलाई में चेकिंग दौरान 9.50 लाख कैश के साथ युवक पकड़ा गया

236

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा नगदी मिलने का सिलसिला

भिलाई। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में नकदी बरामद की जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले की छावनी पुलिस ने पावर हाउस ओव्हर ब्रिज के नीचे वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को 9 लाख 50 हजार रुपए के साथ पकड़ा है। थाना छावनी पुलिस द्वारा धारा 102 के तहत कार्रवाई कर आयकर विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को थाना छावनी क्षेत्र में वाहन चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान रात्रि करीबन 08.40 बजे रायपुर की ओर से आ रही एक सफेद इनोवा कार क्रमांक सीजी 07 बीआर 6099 में सवार व्यक्ति एवं चालक को संदिग्ध लगने पर वाहन को रोका गया औ तलाशी ली गयी। इस दौरान कार में बैठे व्यक्ति जिसका नाम दिनकर बासोटिया निवासी वैशाली नगर के कब्जे से एक ब्राउन कलर के लेदर बैग के अंदर रखा नगदी रकम 9,50,000 रूपये जो 500-500 रूपये का नोट 19 बंडल में रखा हुआ पाया गया। उक्त रकम के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया। वैध कागजात न होने से रकम संदिग्ध अपराध से संबंधित होने के संदेह पर धारा 102 जा.फौ. के तहत जब्त किया गया है एवं अग्रिम कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here