Home मनोरंजन ‘बागी 4’ का लेटेस्ट पोस्टर जारी, संजय दत्त का नया लुक देखकर...

‘बागी 4’ का लेटेस्ट पोस्टर जारी, संजय दत्त का नया लुक देखकर सभी हैरान

8

मुंबई 

साजिद नाडियाडवाला की फ्रैंचाइज फिल्म 'बागी 4' का एक और लेटेस्ट पोस्टर जारी किया गया है। टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी के पिछले तीनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था और अब चौथे पार्ट को लेकर भी लोगों के बीच भयंकर क्रेज बढ़ रहा है। अब के पोस्टर में संजय दत्त के किरदार और लुक को रिवील किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। उनका ये अवतार आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा।

टाइगर श्रॉफ का जब पोस्टर जारी किया गया था को वह बाथरूम में कमोड पर बैठे हुए थे। खून से लथपथ थे। और आसपास लाशें पड़ी हुई थीं। जैसे कि वह लोगों के साथ लड़ने के बाद थक-हारकर बैठ गए हों। हाथ में उनके एक बड़ा चाकू भी था और दूसरे हाथ में शराब की बोतल थी। इसके साथ लिखा था कि इस बार वह पिछली बार की तरह नहीं होंगे। उनका किरदार अलग होगा।

संजय दत्त का 'बागी 4' में लुक और किरदार
वहीं, संजय दत्त ने अपना लुक जारी किया गया। वह एक कुर्सी पर बैठे हुए चीख रहे हैं। गोद में एक लड़की की बॉडी पड़ी है, जिसका सफेद रंग का सूट खून से एकदम लाल हो रखा है। वहीं संजय शर्ट और चेहरे पर खून लगा है। इस नजारे को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह लड़की की मौत को देख दुख में चीख रहे हैं। वहीं इनके किरदार के बारे में लिखा है कि हर आशिक एक विलेन है।

टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने लुटाया प्यार
संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म अगले साल 5 सितंबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। अब संजय दत्त का ये खतरनाक लुक देखकर टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने दो रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा, 'संज।' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'बाबा की एंट्री विलेन में हुई तो हीरो की जमानत जब्त।' एक ने लिखा, 'दत्त साहब अग्नीपथ जैसा विलेन बनो। जिसमें मजा आएगा।' वहीं कुछ फैंस ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जताई। कहा कि इस बार कुछ तो अलग होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here