Home chhattisgarh राष्ट्रपति मूर्मू के कदम रायपुर में पड़े, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

राष्ट्रपति मूर्मू के कदम रायपुर में पड़े, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

78
रायपुर ।राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मु पहली बार दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची है। एयरपोर्ट पर राज्यपाल विश्व भूपषण हरिशचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। मेयर एजाज ढेबर भी मौके पर मौजूद रहे।
राष्ट्रपति समय अनुसार सुबह 11.05 बजे रायपुर पहुंची। यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद राष्ट्रपति जगन्नाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई। प्रवास के पहले दिन राष्ट्रपति मुर्मु जगन्नाथ मंदिर के आरती कार्यक्रम में होगी शामिल होंंगी।
राजधानी में अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी। इसके दूसरे दिन 1 सितंबर को राष्ट्रपति बिलासपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इससे पहले वे रतनपुर में मां महामाया मंदिर जाएंगी और पूजा-अर्चना करेंगी। राष्ट्रपति 11.50 बजे विधानसभा मार्ग स्थित शांति सरोवर पहुंची। यहां वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सकारात्मक परिवर्तन वर्ष का शुभारंभ किये। समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन व सीएम भूपेश बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे। दूसरे दिन राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here