मृतक युवकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग का उन्होंने समर्थन किया है। बिरयानी सेंटर को तत्काल सील करने की मांग की गई है।
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित अशोका बिरयानी सेंटर में हुई 2 कर्मचारियों की मौत के बाद अब जमकर हंगामा शुरू हो गया था। मृतक कर्मचारियों के परिजनों ने दोनों शव रखकर मुआवजे और सेंटर के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
अशोका बिरयानी के गटर में 2 मजदूरों की मौत के मामले में ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने 1 करोड़ के मुआवजा देने के मामले में स्पॉट पर पहुंचे। मृतक युवकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग का उन्होंने समर्थन किया है। बिरयानी सेंटर को तत्काल सील करने की मांग की गई है।
इतना ही नहीं जांच के बाद बिरयानी सेंटर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है। घटना में डेविड साहू और नील कुमार पटेल की गटर में संदिग्ध मौत हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था। तेलीबांधा थाना इलाके का मामला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रायपुर में अशोका बिरयानी सेंटर की सभी ब्रांच सील कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने सील करने की कार्यवाही की है। तेलीबांधा ब्रांच में दो कर्मचारियों की संदिग्ध मौत के बाद सभी सेंटर सील किए गए हैं। भाजपा के रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने सभी सेंटरों को तत्काल सील करने की मांग की थी।
मृतकों में एक 30 साल का नीलकुमार पटेल जांजगीर- चांपा जिले के खूंटादहरा का रहने वाला था। वहीं दूसरा 19 साल का डेविड साहू धमतरी के खम्हरिया का रहने वाला था। रायपुर के बिरयानी में गुरुवार को हुई 2 मौत का होटल स्टॉफ इस घटना को कवर करने से रोक रहा था। इस मामले में एक पत्रकार के गर्दन के पास चोट आई। साथ ही न्यूज चैनल का कैमरा भी तोड़ दिया गया। पुलिस ने बिरयानी की 3 महिला स्टाफ समेत 6 आरोपियों को कवर करने गए पत्रकारों के साथ मारपीट भी हुई थी। खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। गिरफ्तार कर आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। पत्रकारों की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता विवेक तनवानी ने सभी 6 आरोपियों की जमानत का विरोध किया। इसे स्वीकार कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
मारपीट मामले के 6 आरोपियों को 26 अप्रैल तक एसडीएमकोर्ट ने भेजा जेल
पत्रकारों से मारपीट का मामूली मामला बनाकर हल्की धारा लगाकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस का कहना है कि हत्या हो या गैर इरादतन हत्या सभी पहलुओं में हर एंगल से जांच की जा रही। पीएम रिपोर्ट के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित बिरियानी सेंटर के 6 कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। मामलें में जानकारी देते हुए तेलीबांधा थाना प्रभरी ने बताया कि बिरयानी सेंटर में पत्रकारों से मारपीट के मामलें में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ आईपीएसी की धारा 294-323-506- 427-34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। न्यायालय में आरोपियों को आईपीसी की धारा 151 के तहत पेश किया जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने 6 आरोपियों को 26 अप्रैल तक जेल भेजा है।
अवलोकन – अशोका बिरयानी प्राइवेट लिमिटेड 07 जनवरी, 2022 को निगमित एक असूचीबद्ध निजी कंपनी है। इसे एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थित है। इसकी अधिकृत शेयर पूंजी 15.00 लाख रुपये और कुल चुकता पूंजी 2.00 लाख रुपये है।
अशोका बिरयानी प्राइवेट लिमिटेड की आखिरी एजीएम (वार्षिक आम बैठक) 30 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी।
अशोका बिरयानी प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशक हैं- आदित्य चतुर्वेदी और कृष्णकांत तिवारी ।