प्रथम चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट पर भी होगा मतदान
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी 19 अप्रैल को होने जा रहा है। इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर होने जा रही है।
कल बिहार के जमुई लोकसभा के चुनाव होने हैं इसमें लालू यादव की बेटी का चिराग पासवान के जीजा से मुकाबला है। प्रथम चरण के चुनाव से पूर्व जमुई में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में चिराग पासवान को गालियां देने का विडियो वायरल हो गये। जिसका प्रभाव चुनाव पर पड़ने की सम्भावना है।
प्रथम चरण में राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान होना है।
इसके अलावा तमिलनाडु (39), मेघालय की (2), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) की सभी लोकसभा सीट पर मतदान होगा।
सुरक्षा बलों और चुनाव आयोग ने चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी।