Home Chattisgarh 2 से04 हजार देकर भोले-भाले लोगों के खातों से करते थे करोड़ों...

2 से04 हजार देकर भोले-भाले लोगों के खातों से करते थे करोड़ों का लेन-देन

74
👉केनरा बैंक वैशाली नगर के अस्थायी कर्मी द्वारा खोला जाता था खाता,40-50 हजार रूपये में करते थे फर्जी खातो व सीम की बिक्री
 👉फर्जी खातो से किया 8-9 करोड़ रूपये का लेन देन*
      भिलाई । प्रार्थी प्रियांशु निले निवासी कोसानगर भिलाई द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की गुरूशरण एवं कुणाल सोनी द्वारा गुमराह कर प्रार्थी के नाम पर बैंक खाता खोलकर एवं उनके नाम का फर्जी सिम लेकर बडी मात्रा में रकम का लेन देन किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।       अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना सुपेला पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी संतोष कुमार कोसरे एवं कुणाल उर्फ कुनाल सोनी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर बताये की प्रार्थी एवं अन्य आमजनों को 2000-4000 रूपये देकर गुमराह कर दस्तावेज लेकर फर्जी बैंक एकाउंट एवं उनके नाम का फर्जी सीम कार्ड लेकर उक्त खातो व सीम को अन्य व्यक्ति को 40-50 हजार रूपये में उपलब्ध कराते थें। समस्त बैंक खाता के ट्रांजेक्शन का अवलोकन करने पर आन लाईन सट्टा में उपयोग कर करीबन 8-9 करोड़ रूपये का ट्रांजेक्शन करना पाया गया है। आरोपीगणों को आज दिनांक 17.04.2024 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी संतोष कुमार कोसरे केनरा बैंक वैशाली नगर में टेम्पररी कर्मी था। जो भोले भाले लोगो को गुमराह कर खाता खोलने का काम करता था। आरोपियों को धारा 420,34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उनि अमित अंदानी, सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. 1538 उपेन्द्र सिंह, आर. विकास तिवारी, विशाल सिंह, अजीत सिंह, विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here